प्रयागराज, यूपी। माघ मेले में बैकुंठ धाम के अन्नपूर्णा चौराहा में शार्ट सर्किट से आग लग जाने से कई शिविर जलकर राख हो गए, जिससे हजारों का सामान स्वाहा हो गया।
जगतगुरु रामानुजाचार्य श्रीधराचार्य के शिविर में गत दिनों दोपहर में अचानक आग लग गई। श्रीधराचार्य महाराज ने बताया कि कई दमकल से लगने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से हजारों का सामान और कई शिविर जलकर राख हो गए।
उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली की खराब वायरिंग के कारण आग लगी। साथ ही बताया कि टेंट जल जाने के कारण कल्पवासी परेशान है। रसोई घर दूर होने के कारण आग ज्यादा नहीं फैल पाई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से रिहायश की व्यवस्था करने की मांग की है।