बाराबंकी में कई दर्जन लोगों को कर रहे थे धर्म अंतरण।

 राजधानी लखनऊ जनपद से सेट बाराबंकी में चल रहा था यह गंदा खेल , लोग हुए जागरूक की शिकायत यह धर्मांतरण का मामला

बाराबंकी, up: देवा पुलिस ने विधि विरूद्ध धर्मान्तरण कराने के मामले में सम्बन्धित 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, और कब्जे से ईसाई धार्मिक ग्रन्थ व विभिन्न पुस्तकें बरामद। अभियुक्तों से पूछताछ में अन्य महत्वपूर्ण तथ्य आये सामने , जिनकी छानबीन जारी है।

धर्मान्तरण के मामलों में की जायेगी कठोर कार्यवाही

देवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चकहार मजरे रेंदुआ पल्हरी में स्थित सेण्ट मैथ्यू कॉलेज के पास चर्च में विधि विरूद्ध धर्मान्तरण के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 58/2024 धारा 3/5(1) उ0प्र0विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2021 से सम्बन्धित वांछित 10 अभियुक्त फादर डोमिनिक पिन्टू पुत्र हेनरी पिन्टू निवासी बचपे एयर पोर्ट रोड थाना बाचपे जनपद मंगलौर राज्य कर्नाटक हालपता सेंट मैथ्यूज स्कूल ग्राम चकहार थाना देवा जनपद बाराबंकी सरजू प्रसाद गौतम पुत्र बृजलाल गौतम निवासी गडौली थाना खंडासा जनपद अयोध्या , पवन कुमार पुत्र वंशी गौतम निवासी अमानीगंज थाना खंडासा जनपद अयोध्या, सूरज गौतम पुत्र स्व0 बेचू गौतम निवासी सिहैत लोहानी थाना रौनाही जनपद अयोध्या . घनश्याम गौतम पुत्र जमुना प्रसाद गौतम निवासी तेर थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या , सुरेन्द्र पासवान पुत्र माताफेर पासवान निवासी खरगूपुर थाना रूदौली जनपद अयोध्या . राहुल राजपूत पुत्र जगन्नाथ राजपूत निवासी पूरे परसन बारी थाना रूदौली जनपद अयोध्या. राम जनम रावत पुत्र नाथूराम रावत निवासी ओरवा थाना खंडासा जनपद अयोध्या . धर्मेन्द्र कोरी पुत्र अशोक कुमार कोरी निवासी एहियार थाना रूदौली जनपद अयोध्या . सुनील पासी पुत्र धर्मराज पासी निवासी देवी का पुरवा गहनाग थाना खंडासा जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण के कब्जे से 30 अदद बाइबिल ग्रन्थ हुई बरामद

अभियुक्तगण के कब्जे से 30 अदद बाइबिल ग्रन्थ, 30 अदद शास्त्र, 7 अदद नया नियम पुस्तक, 7 अदद स्तुति भेंट पुस्तक, 6 अदद रजिस्टर, 05 अदद डायरी व 1 अदद प्रभु ईशु की पिक्चर बुक व 9 अदद बैग बरामद किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ में अन्य महत्वपूर्ण तथ्य आये प्रकाश में , जिनकी छानबीन जारी । धर्मान्तरण के मामलों में की जायेगी कठोर कार्यवाही।