माघ मेले में डीसीपी ने किया ATV वाहन से गश्त,रेत पर मक्खन की तरह चली ATV बाइक।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज,up: माघ मेले में मौनी अमावस्या के स्नान में सुरक्षा के मद्दे नज़र डीसीपी सिटी दीपक भूकर और डीसीपी गंगा नगर ज़ोन अभिषेक भारती ने ATV ( All Terrain Vehicle ) वाहन पर सवार होकर संगम सहित उसके आस पास के रेतीले इलाको का दौरा किया ,दोनों पुलिस अफसरों ने इस वाहन से रेत पर करीब 5 किलो मीटर कछारी इलाको में गश्त की और सम्बंधित पुलिस कर्मियो को ज़रूरी दिशा निर्देश दिए।

ATV ( All Terrain Vehicle ) ये एक ऐसा वाहन है जो पथरीले और उबड़ खाबड़ रास्तों पर रफ्तार के लिए तो जाना ही जाता है साथ ही ये रेत पर भी बिना फिसले लम्बी दूरी तय कर सकता है । इस वाहन को आगामी कुम्भ 2025 में भी इस्तेमाल किया जाएगा, अभी माघ मेले में इसको सीमित संख्या में मंगाया गया है कुम्भ में और ज़्यादा संख्या में इसको मंगा कर पुलिस फोर्स को दिया जाएगा। ताकि किसी भी सूचना पर फोर्स रेतीले जगह पर भी बिना अड़चन के आसानी से पल भर में पहुँच सके। डीसीपी दीपक भूकर और अभिषेक भारती बताते है कि संगम में रेत होती है इसलिए पैदल या वाहन से जाने पर टाइम लगता है लेकिन इस ATV वाहन से ये दिक्कत दूर हो जाती है इसलिए कुम्भ के लिए ये काफी ज़रूरी है