वृंदावन में होली मिलन समारोह के नाम पर परोसी गई अश्लीलता, शराब-शबाब सब मिला , Video वायरल?.

मथुरा, यूपी। इस पार्टी में पूरे जिले के नामचीन बिल्डर शामिल हुए। पार्टी में जमकर शराब उड़ेगी गई। विदेशी बालाओं के अश्लील डांस पर जमकर पैसे उड़ाए गए।

दूसरी ओर वृंदावन के छटीकरा मार्ग ओमेक्स पर बिल्डरों के एक समूह के होली मिलन समारोह में जमकर अश्लीलता परोसी गई। होली मिलन समारोह तो बस एक बहाना था, उन्हें तो केवल जाम छलकाना था। इस आयोजन में शराब, शबाब, विदेशी बालाओं का अश्लील डांस सब कुछ था, बस नहीं थी तो केवल वृंदावन की होली की सादगी। पार्टी में शामिल हुए मथुरा के नामचीन बिल्डर