नाबालिग संग मिलकर वाहन एवं मोबाइल चुराने वाला शातिर चोर पुलिस के शिकंजे में एक माह पहले ही जेल से हुआ था रिहा

भोपाल । रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
तीन अलग अलग चोरी की वारदातों में थाना मंडीदीप की 2 मोटर साइकिल बरामद व थाना बागसेवनिया का एक चोरी हुआ मोबाइल व घटना मे प्रुयक्त मोटर साइकिल अन्य 8 मोबाइल तथा चार लाख का माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। एक आरोपी व एक नाबालिग गिरफ्तार एक अन्य आरोपी फरार ।विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। एवं तलाश हेतु सिटी कंट्रोल रूम के जरिये समस्त थानो को एवं आसपास के जिलो मे प्रसारण कराया गया। पुलिस टीम बनाकर आरोपियों एवं माल की तलाश कराई गई। सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन करने पर प्रस्तुत साक्ष्यो के आधार पर एक आरोपी व एक नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि वे लोग तीनों घटनाओ मे चोरी किया माल को बेचने की फिराक में थे जिसे पुलिस द्वारा बागसेवनिया व मंडीदीप से चुराया हुआ माल बरामद किया गया । एंव उनके पास मिले अन्य आठ मोबाइल की जानकारी तकनीकि सहायता से प्राप्त की जा रही है । दोनों में से एक मंडीदीप का आदतन अपराधी है नाबालिग से दोस्ती करके दोनों मिलकर अपने शौक पूरा करने व नशा करने के लिये मास्टर चाबी से लॉक खोलकर मोटर साइकिल की चोरी व मोबाइल चोरी करते थे और आसपास के मंडीदीप , मिसरोद व बागसेवनिया और औबेदुल्लागंज मे घूम फिर कर बारदात को अंजाम देते रहते थे ।

बरामद वाहन व मोबाइल फोन