भोपाल रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
क्लब फूट बीमारी की जागरूकता के लिए “हेल्दी स्टेप्स, हेल्दी लाइफ” की थीम पर जागरूकता माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जून माह में क्लब फूट जागरूकता एवं नए मरीजों को चिन्हित करने के लिए विशेष गतिविधियां की जाएंगी। क्लब फूट राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत चिह्नांकित 32 बीमारियों में से एक है। जून माह में क्लब फूट क्लिनिक में शिविर आयोजित कर नए बच्चों का चिह्नांकन किया जाएगा। भोपाल जिले को नवंबर – 2019 में क्लब फूट मुक्त किया जा चुका है। भोपाल में इस बीमारी का कोई भी बैकलॉग शेष नहीं है। सभी नए केसेस को जन्म के तुरंत बाद चिह्नित कर उपचारित किया जा रहा है। माह के दौरान सभी प्रसव केंद्रों, एसएनसीयू एवं एनबीएसयू में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का उन्मुखीकरण किया जाएगा। साथ ही जिला एवं विकासखंड स्तर पर स्क्रीनिंग शिविर भी लगाए जाएंगे।भारत में हर वर्ष लगभग 33000 बच्चे क्लब फुट की समस्या के साथ जन्म लेते हैं। क्लब फूट के इलाज के तीन चरण होते हैं। पहला कास्टिंग, दूसरा टेनोटोमी और तीसरा ब्रेसिंग। उपचार के बाद बच्चे को ब्रेसेस दिए जाते हैं जो कि अगले 3 महीने तक के लिए रात और दिन पहनाया जाना आवश्यक होता है। केवल बच्चों को नहलाते समय ही इसे उतरना होता है। 3 महीने की अवधि के बाद ब्रेसेस को केवल दिन और रात में सोते समय पहनना आवश्यक होता है। यह ब्रेसेस 4 से 5 साल तक पहनने की आवश्यकता होती है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि क्लब फूट एक जन्मजात दोष है। जिसमें बच्चे के एक या दोनों पैर अंदर की ओर मुड़े हुए होते हैं। एक हजार नवजात बच्चों में से 1 या 2 बच्चों को क्लब फुट होने की आशंका रहती है। इलाज के बाद यह बच्चे अन्य बच्चों की तरह सभी गतिविधियां सामान्य रूप से कर सकते हैं। बच्चे का उपचार जन्म के तुरंत बाद ही शुरू किया सकता है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत भोपाल में पिछले 10 सालों में 400 से अधिक बच्चों को इस बीमारी का उपचार मिल चुका है। पिछले साल 30 बच्चों को उपचारित किया गया है। इलाज के बाद कास्टिंग एवं ब्रेसेस नि:शुल्क दिए जाते हैं। विगत 6 माह में 17 बच्चों को ब्रेसेस दिए जा चुके हैं। जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र में अनुष्का फाउंडेशन के सहयोग से “क्लब फूट क्लीनिक” संचालित किया जा रहा है। क्लिनिक में क्लब फूट की सर्जरी के बाद बच्चों को विशेष प्रकार के जूते या ब्रेसेस निशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यह क्लिनिक जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र में हर गुरुवार को संचालित होता है। जिन बच्चों मे तिरछे पैर या क्लब फूट की समस्या है वे डीईआईसी में बच्चों का नि:शुल्क इलाज करवा सकते हैं।
क्लब फूट एक जन्मजात दोष प्रतिवर्ष लगभग 33000 बच्चे क्लब फुट की समस्या के साथ लेते हैं जन्म
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने स्पैम कॉल और मैसेजिंग एप के दुरुपयोग रोकने के लिए किये कठोर उपाय
October 28, 2024
No Comments
जिला खाद्य विभाग द्वारा मिठाई और नमकीन दुकानों का निरीक्षण कर 50 किलो मावा किया जब्त
October 26, 2024
No Comments
दीपावली पर भोपाल को 22 नवीन संजीवनी क्लीनिक की मिलेगी सौगात मिलेगा गुणवत्तापूर्ण नि:शुल्क उपचार
October 25, 2024
No Comments
बीएसएनएल की नई शुरुआत बदल दिए लोगो और स्लोगन,लॉन्च की 7 नई सर्विस,मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
October 24, 2024
No Comments
खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा कई स्थानों से मिठाइयों तथा नमकीन के नमूने लिये गये गड़बड़ी पर होगी कार्यवाही
October 24, 2024
No Comments