राष्टृपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने तीसरी बार पद और गोपनीयता की शपथ ली

भोपाल रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
भारत की राष्टृपति द्रोपदी मुर्मू ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया है। 9 जून 2024 रविवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शाम 7:15 बजे नरेंद्र ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। वो जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे नेता हैं जिन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। नरेंद्र मोदी के अलावा मंत्रिमंडल मे अमित शाह ,राजनाथ सिंह, जे पी नड्डा ,शिवराज चौहान के अलावा कई मंत्रियों ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के दृष्टिगत दिल्ली में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी । राष्ट्रपति भवन के आसपास अर्धसैनिक बल के जवानों, एनएसजी कमांडो और ड्रोन की कंपनियां तैनात की गईं थी । दिल्ली को 9 से 10 जून तक नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया था । शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 5 हज़ार से ज्यादा मेहमान शामिल हुए इनमें कई पडौसी देशों के राष्टृपति, प्रधानमंत्री शामिल हुए। इसके अलावा कई व्यापार जगत की कई बड़ी हस्तियाँ एवं बॉलीवुड के कलाकार भी शामिल हुए ।