रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के संबंध में शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर सुगम स्वच्छता व्यवस्था स्थापित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चलेगा।बैठक में कार्यालयों, अस्पतालों, सड़कों और रेलवे स्टेशनों आदि की सफाई को प्राथमिकता देते हुए संपूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य तय किया गया। इसके अलावा, स्वच्छता मित्रों के लिए एक विशेष शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें उनके लिए पेंशन, स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड और अन्य सुविधाएं एकल खिड़की प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शहर में साइक्लोथॉन, यूथ कनेक्ट कार्यक्रम, वेस्ट टू आर्ट प्रोजेक्ट और डोर-टू-डोर जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही “एक पेड़ माँ के नाम” पहल को भी बढ़ावा दिया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि स्वच्छता से जुड़े सांस्कृतिक उत्सव और स्वच्छ फूड स्ट्रीट का आयोजन भी किया जाएगा। इसके साथ ही RRR रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकल गतिविधियों को भी शहरभर में लागू किया जाएगा।उन्होंने कहा कि शहर में मौजूद ब्लैक स्पॉट्स की पहचान की जाएगी और उन्हें साफ, सुधार और रूपांतरित किया जाएगा। इसके लिए ब्रांड एंबेसडर की मदद से जन जागरूकता भी फैलाई जाएगी।उन्होंने बताया कि मीडिया कवरेज के माध्यम से स्वच्छता अभियान की जानकारी हर नागरिक तक पहुंचाई जाएगी।अस्पतालों में वॉर्ड और वॉशरूम की सफाई सुनिश्चित करने के साथ ही शिक्षा विभाग के तहत 10 स्कूलों में छात्रों द्वारा स्वच्छता कोने बनाए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायतों में शौचालयों की सफाई और पानी की आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सभी गतिविधियों की रिपोर्टिंग और प्रगति की जानकारी ऑनलाइन अपलोड की जाएगी, ताकि अभियान की पारदर्शिता और निगरानी की जा सके।
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा”स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” जनता की भागीदारी और संपूर्ण सफाई पर विशेष जोर
शेयर मार्केटिंग में इन्वेस्ट कराने वाले सायबर ठगों को फर्जी सिम एक्टिवेट कर बेचने का मामला अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार
December 20, 2024
No Comments
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् तुलसी गौड़ा का निधन संपूर्ण समाज के लिए बड़ी क्षति
December 18, 2024
No Comments
महाकुंभ में बृहस्पति ग्रह का आध्यात्मिकऔर वैज्ञानिक महत्व, पृथ्वी की रक्षा में बृहस्पति ग्रह की महत्वपूर्ण भूमिका
December 17, 2024
No Comments
नेपाल से दो करोड़ की चरस लेकर आए चार तस्कर गिरफ्तार, छह किलोग्राम माल बरामद
December 16, 2024
No Comments
केंद्र सरकार ने सुरक्षा के दृष्टिगत पैनकार्ड प्रणाली में किया महत्वपूर्ण बदलाव,पैन कार्ड संस्करण 2.0 जारी करने की घोषणा
December 15, 2024
No Comments