ट्यूशन पढ़कर घर वापस आ रही छात्रा को रास्ते में युवक ने मारी गोली ,गंभीर रूप से घायल



औरैया । शहर के जालौन चौराहे के पास एक छात्रा सोमवार देर रात करीब 8:30 बजे ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी। इसी बीच असलहाधारी एक युवक पहुंचा। छात्रा को रोकते हुए उसके सीने में गोली मार दी। मौके पर भगदड़ मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत में उसे रेफर कर दिया गया।सत्तेश्वर मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय गौरी पुत्री संजय दुबे सोमवार शाम ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी। जालौन चौराहा के पास समरथपुर रोड से निकल रही थी। इसी बीच छात्रा को जानने वाले तकिया मोहल्ला निवासी रामजी सोनी ने तमंचे से फायर कर छात्रा के सीने में गोली मार दी। फायर की आवाज से मौके पर भगदड़ मच गई। छात्रा सड़क पर गिर गई। आरोपी मौके से भाग निकला।सूचना पर पहुंची पुलिस छात्रा को जिला अस्पताल ले गई। लोगों में चर्चा थी कि एक-तरफा प्रेम प्रसंग में युवक ने गोली मारी है। लड़की के मामा ने बताया कि दोनों की जान पहचान थी, लेकिन अन्य किसी बात की जानकारी नहीं है। माता पिता लड़की के साथ सैफई चले गए। एएसपी आलोक मिश्रा ने बताया कि छात्रा को गोली मारी गई है।आरोपी रामजी सोनी की छात्रा से जान पहचान थी। तीन टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं। किन कारणों के चलते गोली मारी गई है। इस संदर्भ में परिजनों से बातचीत की जाएगी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।