AT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
क्राइम ब्रांच भोपाल-को सूचना मिली की एम पी नगर भोपाल मे एक की हुलिये के दो युवक जिनकी उम्र लगभग 20-25 साल है दोनों अपने पास एमडी पाउडर लेकर खड़े हैं तथा एमडी पाउडर देने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे है । यदि उन्हे जल्दी नही पकडा गया तो वह एमडी पाउडर किसी को बेच कर ठिकाने लगा देगें या इधर उधर कर देंगे यदि समय रहते पकड़ लिया गया तो उनके पास से बडी मात्रा मे एमडी पाउडर मिल सकता है । उक्त सूचना से वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराकर स्टाफ के साथ बताये स्थान व हुलिये के दो लडके यश बैंक के सामने ग्राउण्ड मे खडे दिखे जिसे स्टाफ की सहायता से घेराबंदी कर पकडा दोनो का नाम पता पूछा तो अपना नाम तथा रहने का स्थान अलग अलग रतलाम तथा भोपाल का होना बताया दोनो कि तलाशी लिये जाने पर जेब में पारदर्शी सफेद एयर टाईट पॉलीथीन थैली मिली जिसमें मटमैला बारीक दानेदार पदार्थ मिला। दोनों आरोपियों से मिले मटमैले रंग के दानेदार पदार्थ की पहचान की गई तो मादक पदार्थ एमडी पाउडर होना पाया गया तथा आरोपियों ने भी स्वीकार किया मादक पदार्थ एमडी ही है । दोनो आरोपियो के कब्जे से कुल एमडी पाउडर 19.7 ग्राम पाया गया । आरोपियो का कृत्य धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से थाना क्राइम ब्रांच में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी एमडी कहाँ से लाते है इस संबंध में पूछताछ जारी है ।एमडी के तस्करो से और भी बड़ा खुलासा हो सकता है।
क्राइम ब्रांच ने की नशा सौदागरो पर कार्यवाही तस्करी में शामिल दो आरोपियो से 19.7 ग्राम एमडी पाउडर जप्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला रखी
December 25, 2024
No Comments
अवैध शराब परिवहन विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 21 लाख रूपए की 170 पैटी अवैध शराब पकड़ी गई प्रयुक्त वाहन भी जप्त
December 23, 2024
No Comments
नशे के विरुद्ध कार्यवाही में पुलिस को मिली सफलता डेड़ लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
December 20, 2024
No Comments
शेयर मार्केटिंग में इन्वेस्ट कराने वाले सायबर ठगों को फर्जी सिम एक्टिवेट कर बेचने का मामला अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार
December 20, 2024
No Comments
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् तुलसी गौड़ा का निधन संपूर्ण समाज के लिए बड़ी क्षति
December 18, 2024
No Comments