पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल, चेकिंग के दौरान रोकने पर पुलिस पर की थी फायरिंग

औरैया।  सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात सांई मंदिर के पास रात पुलिस टीम व एसओजी तुम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी इटावा की तरफ से एक बाइक पर दो संदिग्धों को जाते देख पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख आरोपियों ने बाइक को दौड़ा दिया।इस पर पुलिस ने उनका पीछा किया, तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर करते हुए बाइक को नहर पटरी की तरफ दौड़ा दिया। तभी अचानक से उनकी बाइक फिसल गई। तभी पुलिस टीम पीछे से पहुंची। इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर गिर फायर किया। फायरिंग से बचने को पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायर किया।इसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। इससे वह घायल होकर वहीं गिर गया। जबकि दूसरा साथी मौके से भाग निकला। एसपी अभिजित आर शंकर ने बताया कि घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम राजदीप राजावत बताया। घायल बदमाश पर गैंगस्टर सहित डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।