रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा पुलिस प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान जहांगीराबाद, भोपाल में विक्टिम सपोर्ट इनिशिएटिव अंडर पॉस्को एक्ट पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी द्वारा किया गया। पॉक्सो एक्ट, जो 19 जून 2012 को लागू हुआ, बच्चों को यौन शोषण, उत्पीड़न और अश्लीलता जैसे अपराधों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाया गया है। यह एक्ट नाबालिगों के बच्चों के अधिकारों की रक्षा करता है और यौन अपराधों के मामलों में तेज और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करता है। कार्यशाला में एडीजी सीआईडी द्वारा स्लमडॉग मिलियनेयर” फिल्म का जिक्र करते हुऐ बताया कि कैसे कठिन परिस्थितियों और संघर्षों से प्रेरणा लेकर बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं। यह जीवन में चुनौतियों का साहस से सामना करने का संदेश देती है। उन्होंने न्याय प्रणाली में सुधार पर चर्चा करते हुए नए कानूनों के तहत चार्जशीट 60 दिनों में दाखिल करने और लंबित मामलों को तीन वर्षों में निपटाने संबंधी जानकारी दी। साथ ही कहा कि तकनीकी सुधारों से जांच अधिकारी डिजिटल माध्यम से पेश हो सकते हैं, जिससे समय और संसाधन बचेंगे। यह सुधार न्याय प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक कदम है। पॉक्सो एक्ट के तहत पीड़ित बच्चों को कानूनी, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी पूरी संवेदनशीलता और समन्वय से कार्य करें तथा हर माह एक सफलता की कहानी उपलब्ध कराएं ताकि व्यापक जनजागृति लाई जा सके। पीएसओ टू डीजीपी विनीत कपूर ने कहा कि कानूनी प्रक्रियाओं के दौरान अक्सर बच्चों को एक कठिन उपसंस्कृति से गुजरना पड़ता है, जिससे उनका पुनः पीड़न होता है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम विवेचना को प्रभावी और संवेदनशील बनाएं ताकि बच्चों को सहयोग और संरक्षण मिले।” उन्होंने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और अन्य संस्थानों द्वारा संचालित पायलट प्रोजेक्ट की सराहना की, जो भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और कटनी जिलों में सपोर्ट पर्सन्स के लिए एकीकृत रणनीति के तहत कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा, सपोर्ट पर्सन्स की सहायता से बाल पीड़ितों को बेहतर सहयोग मिलेगा, जिससे उनकी पुनर्वास प्रक्रिया में सुधार होगा। कार्यशाला में उपस्थित सभी सहभागियों से अपील की गई कि वे बच्चों के सर्वोत्तम हित में एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मल्टी-एजेंसी पार्टनरशिप के जरिए बच्चों की सुरक्षा और पुनर्वास के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगा। कार्यशाला के दौरान अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और अन्य संगठनों के सहयोग से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और कटनी में “सपोर्ट पर्सन्स” की नियुक्ति के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट की घोषणा की गई। इन सपोर्ट पर्सन्स को विशेष प्रशिक्षण देकर पीड़ित बच्चों को कानूनी और सामाजिक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार किया जाएगा। इस कार्यशाला में मेडिकल परीक्षण और रिपोर्टिंग में आने वाली चुनौतियों को हल करने, बच्चों के मानवाधिकारों का सम्मान करते हुए उन्हें न्याय दिलाने और विभागों के बीच समन्वय बढ़ाने जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। यह कार्यशाला मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा बच्चों के सर्वोत्तम हितों की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।
अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा विक्टिम सपोर्ट इनिशिएटिव अंडर पॉस्को एक्ट पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा विक्टिम सपोर्ट इनिशिएटिव अंडर पॉस्को एक्ट पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
January 22, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत, सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 217 जोड़े एक दूसरे के बने जीवन साथी
January 21, 2025
No Comments
संभागायुक्त ने विभिन्न योजनाओं में लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए
January 20, 2025
No Comments
पाँच जातियों को केंद्रीय सूची में सम्मिलित करने के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने जनसुनवाई की
January 18, 2025
No Comments
भोपाल क्राइम ब्रांच ने की नशा तस्करों पर कार्रवाई, तस्करों से दो दोपहिया वाहन समेत 2,80,000 रूपये का गांजा बरामद
January 16, 2025
No Comments