तिलक समारोह में अवैध तमंचे से एक हर्ष फायरिंग के दौरान एक बच्चे की मौत।

Banda,up: सुप्रीम कोर्ट की लाख शक्ति के बाद भी उत्तर प्रदेश में हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुंदेलखंड हमेशा से ही शादी समारोह के कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग के लिए विख्यात रहा है, आज एक बार फिर से हर्ष फायरिंग से एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। तिलक में हर्ष फायरिंग के दौरान अवैध असलहे से हुई फायर से 4 साल का बच्चा मौत के आगोश में समा गया है। घटना के बाद परिवारजनों ने युवक को बांदा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देख हायर सेंटर इलाज के लिए रेफर कर दिया था, वही बच्चे की रास्ते में ही मौत हो गई है।

मामला बाँदा जनपद के मटौध थाना क्षेत्र के कस्बे का है जहां थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर तिलक समारोह में एक नशे बाज़ ने अवैध तमंचे से जमकर हर्ष फायरिंग की जिससे एक गोली 5 साल के मासूम बच्चे की गर्दन में लग गई, खून से लतपत मासूम को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया है। कानपुर पहुंचने से पहले ही मासूम की रास्ते में मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिवार में मातम छा गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश मे पुलिस जुट गई है।