त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
Prayagraj,up: मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ द्वारा प्रयाग व्यापार मंडल के तत्वावधान में एक निशुल्क चिकित्सा जांच परामर्श शिविर केशरी भवन तुलारामबाग में विद्यासागर केशरी के वेंकट हॉल मे आयोजित हुई जिसमे मुख्यातिथि बनवारी लाल कंछल पूर्व सांसद अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल रहे।
वही इस शिविर में लगभग 165 लोगों की जांच हुई सभी को डॉक्टर द्वारा उचित चिकित्सा परामर्श दिया गया। शिविर में मुख्य रूप से अरूण केसरवानी अध्यक्ष जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रयागराज, रमेश अग्रहरि महामंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, राणा चावला कार्यवाहक अध्यक्ष प्रयाग व्यापार मंडल, सुहैल अहमद महामंत्री प्रयाग व्यापार मंडल, गुफरान अहमद, विनोदचंद दूबे,गुरू चरण अरोरा चन्नी, अशोकि अरोरा, प्रदीप अरोरा बिट्टू, केशव मोहन पप्पूजी, विद्यासागर केशरी, सूरज सोनकर, आकाश जैसवाल , कमल गुलाटी, सुधांसु श्रीवास्तव, निखिल मलंग, मोहम्मद अकरम मीडिया प्रभारी प्रयाग व्यापार मंडल, शाहिद कमाल, राजकुमार केसरवानी, उमेश केसरवानी, लवकुश केसरवानी, राजेंद्र केसरवानी, ज्ञानू केसरवानी, आदि उपस्थित रहे।