लड़की का शव गन्ने के खेत में मिला तो युवक का शव था पेड़ पर लटका हुआ
रामपुर,यूपी। जनपद रामपुर की तहसील बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग प्रेमी जोड़े की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने लड़की का शव जहां गन्ने के खेत से बरामद किया है। वहीं, 70 मीटर की दूरी पर लड़के का शव पेड़ पर लटका हुआ था। फिलहाल पुलिस मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बता रही है। जबकि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।
दरअसल मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव मनिहार खेड़ा का है। सोमवार की शाम कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि गांव के निकट जंगल में गांव निवासी एक किशोरी तथा किशोर का शव मिला है। किशोरी का शव गन्ने के खेत में मौजूद है। जबकि किशोर का शव कुछ ही दूरी पर पेड़ पर लटका हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पाकर एका एक पुलिस में हड़कंप मच गया तथा सीओ अरुण कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक नवाब सिंह भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंच। पुलिस ने सबसे पहले किशोरी के शव को अपने कब्जे में लेकर किशोर के शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। इसके बाद दोनों की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया।
इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों मृतकों के शवों की शिनाख्त कर ली। ग्रामीणों के अनुसार मृतक किशोर राजवीर 17 वर्षीय पुत्र रामनाथ है।