हापुड़ में आकाशीय बिजली के कड़कने से एक ढाई साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई।

अरुण बेनीवाल की रिपोर्ट

हापुड़, यूपी। हापुड़ में आकाशीय बिजली का प्रकोप देखने को मिला है। आपको बता दें 2 दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते आसमान से लगातार बिजली कड़क रही है। और बिजली गिरने की घटनाएं भी प्रदेश में जगह-जगह नजर आ रही हैं। इसी क्रम में हापुड़ में भी बिजली गिरने के चलते कई जगह जान माल की हानि हुई है। बात करें हापुड थाना देहात के गांव दोमई की तो वहां बिजली के कड़कने से एक ढाई साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है बिजली लगातार कड़क रही थी और ढाई साल का मासूम दीपांशु बिजली की गड़गड़ाहट से इतना डर गया कि दहशत के चलते मासूम बच्चे की मौत हो गई।

वहीं दूसरी घटना में अपने छत पर बारिश में नहा रही लड़की के ऊपर बिजली कड़क गई बिजली की चपेट में आने से लड़की की हालत नाजुक हो गई, लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है वही तीसरी घटना में हापुड़ में एक होटल में बिजली कड़कने के चलते होटल में लगे सभी बेट्रो में ब्लास्ट हो गया। तो कहीं ना कहीं हापुड़ में भी आकाशीय बिजली के चलते जान माल की काफी हानि हुई है।