शहीद द्वार के नाम पर जिला पंचायत से लगभग 10 लाख रुपए निर्माण के लिए हुए पास।

ब्यूरो चीफ सुरेश भाटी की रिपोर्ट

बुलंदशहर, यूपी। युवा समाजसेवी कुलदीप गुड्डू राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रदेश प्रमुख महामंत्री उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन भानु के आवास पर, पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिस पर कुलदीप गुड्डू ने कहा कि हमारा नारा है जय जवान जय किसान भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन सभी किसान देवताओं का सभी जवानों का सम्मान करता है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह भी इसी विचारधारा के हैं अनूपशहर तहसील के गांव तेलिया नगला में शहीद द्वार के नाम से जिला पंचायत से लगभग दस लाख रुपए निर्माण के लिए पास हुए हैं।

जिसमें एक व्यक्ति विशेष बाबू जिला पंचायत निवासी तेलिया नगला के द्वारा अपने भाई के नाम से पैसे पास कराए गए हैं। और इसको शहीद द्वार का नाम दिया गया है। उसी गांव के रहने वाले सैनिक लोग जो कि 1965 वे 1971 की लड़ाई लड़ चुके हैं व सेना से सम्मान पा चुके है, ऐसे वीर सैनिक अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं जिला पंचायत अध्यक्ष बुलंदशहर अतुल तेवतिया से मांग करता हूं कि गांव के बाकी सैनिकों का अपमान न करें, सभी सैनिकों के नाम सीनियर के तरीके से द्वार पर आने चाहिए, जिससे कि समाज में जो उनके प्रति रोष है वह खत्म हो जाए। किसी भी सेना के सैनिक पूर्व सैनिक मृतक सैनिक का अपमान बर्दाश्त करना बाहर है। मैं मांग करता हूं जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल तेवतिया से कि वो इसका संज्ञान लेकर जल्द से जल्द इसका निस्तारण करने का कष्ट करें ।

उनके द्वारा गांव में सैनिक द्वार बनवाने का सराहनीय कार्य किया गया है हम उनकी सरेहना करते हैं व जिनके नाम से द्वार बन रहा है उनका भी सम्मान करते हैं 15 अगस्त 2023 को काले आम चौराहे से आंदोलन की घोषणा कुलदीप गुड्डू के नेतृत्व में कर दी जाएगी क्योंकि प्रधानमंत्री रक्षा मंत्री व गृह मंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी सेना का सम्मान करते हैं किसी भी सैनिक का शोषण अपमान भारतवर्ष में नहीं होने दिया जाएगा ऐसा नहीं करने पर भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन कुलदीप गुड्डू के नेतृत्व में सैनिकों के साथ मिलकर आंदोलन करने को विवश हो जाएगा, इसकी जिम्मेदारी पुरी जिला प्रशासन बुलंदशहर की होगी ।