एडीएम एवं अन्य अधिकारियों ने की जनसुनवाई,आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया।

भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट


भोपाल,एमपी। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में मंगलवार को एडीएम, डिप्टी कलेक्टर , संयुक्त कलेक्टर ने जन सुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान राजस्व से संबंधित नामांतरण, बंटवारा के 8 आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर ही संबंधित को निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में आये नागरिकों से लगभग 123 आवेदन प्राप्त हुए।एडीएम ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने न केवल मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रूख अपनाते हुए निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।