श्रावस्ती में बाढ़ के बाद बारिश से तराई इलाक़े में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

अतुल पांडेय की रिपोर्ट

भारी बारिश से छोटी नदियाँ और नाले उफान पर, तराई इलाक़े में हज़ारो बीघे फसल का नुक़सान

श्रावस्ती, यूपी। श्रावस्ती में बाढ़ के बाद बारिश ने तराई इलाक़े में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है बीते कुछ दिनों से हो रही रुक रुक कर ताबड़तोड़ बारिश से जल भराव की स्थिति बन गई है वहीं बरसाती नाले भी इस बारिश से उफान पर हैं। तराई इलाक़े में सैकडो बीघे धान की खड़ी फसल जलमग्न हो गए है। दर्जनों गाँव में पानी भरा हुआ है, तमाम सारी सड़के और सरकारी स्कूलों में पानी भरा हुआ है। तराई इलाक़े के लोग बीते दो दिनों से इस जलभराव से परेशान है। ग्रामीणों ने बताया किसी भी अधिकारी ने तराई वासियों की सुध भी नहीं ले रहा है।

डूबी हुई सड़क से जाने को मजबूर ग्रामीण

आप तस्बीरों में देखिये यह तस्बीरें भिनगा तहसील इलाक़े के तराई क्षेत्र की है यहाँ किस तरह से सैकडो- सैकडो बीघे खड़ी धान की फसल पानी में डूब गया है। यहाँ सड़के डूबी हुईं हैं लोग अपने जान को जोखिम में डालकर रास्तों को पार कर रहें हैं। यहाँ तराई नाले के कट जाने से भी लोगों को दिक्कते उठानी पड़ रहीं है लोग ख़ुद ही नाले को रोकने के लिए गाँव के पास मिट्टी डालकर किसी तरह से नाले का पानी रोक रहें है और ख़ुद ही बांध का निर्माण कर रहें हैं।