आकांक्षा पाण्डेय चुनी गयी मिस सी जी सी क्वीन।

प्रयागराज, यूपी। बलराम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित सिटीजन गर्ल्स कॉलेज, नैनी , प्रयागराज में 26 अगस्त को बी एड व‌ डी एल एड के प्रशिक्षुओं के विदाई समारोह के अवसर पर आयोजित फैशन शो मे आकांक्षा पाण्डेय ने मिस सीजीसी क्वीन का खिताब जीता, रोमी व अल्पना क्रमशः प्रथम व द्वितीय रनर अप रहीं।

क्वीन सी जी सी चुनी गयी आकांक्षा पाण्डेय को आध्यात्मिक जगत में आकांक्षा गायत्री के नाम से जाना जाता है। आकांक्षा को अब तक 30 से ज्यादा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। आकांक्षा एक आध्यात्मिक मार्गदर्शक् के साथ-साथ टैरो कार्ड रीडर , रेकी ग्रैंड मास्टर , क्रिस्टल हीलर , न्यूमेरोलॉजिस्ट , एंजेल थैरेपिस्ट ,कैंडल हीलर मोटिवेशनल स्पीकर, लाइफ कोच काउंसलर और क्रिस्टल इंटरप्रेन्योर हैं।

 

आकांक्षा ने अब तक हजारों लोगों के जीवन को नई दिशा दी है। जिसकी जैसी समस्या होती है उसके अनुसार समस्या का समाधान बताया जाता है। आकांक्षा अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अध्यात्म से जुड़े पवित्र व सकारात्मक कार्यों को भी सफलतापूर्वक कर रही हैं। आकांक्षा के जीवन का लक्ष्य यही है कि दुनिया में कोई भी व्यक्ति बड़ी से बड़ी समस्या आने पर भी निराश व हताश न हो । बल्कि अंधेरे में बैठे हर इंसान को वह उजाले की सकारात्मक किरणों से मिलवा कर जीवन में आगे बढ़ाने में उनकी मदद करना चाहती हैं।

इस समय आकांक्षा के इंस्टाग्राम पर एक लाख बारह हजार फॉलोअर है

कार्यक्रम का आयोजन महाविधालय की प्राचार्या उमा लता पटेल, असिस्टेंट प्रोफेसर अनुराधा अरोरा, अंजुला तिवारी, अंजना गौड़, शालिनी बसेड़िया तथा अंजलि सैमुअल के कुशल नेतृत्व मे किया गया। सचिन श्रीवास्तव व अमित कुमार गोस्वामी का सहयोग भी पूरे कार्यक्रम मे सराहनीय रहा ।
आयोजित फैशन शो मे सभी प्रशिक्षुओं ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया । प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए आकांक्षा पाण्डेय सी जी सी क्वीन का ख़िताब जीता । सभी राउंड मे आकांक्षा अव्वल रही ।