मथुरा,यूपी। बॉलीवुड गायिका अनुराधा पौडवाल शनिवार शाम वृंदावन पहुंचीं। यहां राधा रमण मंदिर में अनुराधा पौडवाल कृष्ण भक्ति में डूबी नजर आईं। हजारों भक्तों की भीड़ के बीच अनुराधा पौडवाल और उनकी पुत्री कविता पौडवाल ने राधा रमण मंदिर में भजनों की प्रस्तुति दी। अनुराधा पौडवाल के भजन सुनकर मंदिर में मौजूद भक्तगण भी झूमते हुए नजर आए।
बॉलीवुड फिल्मों में अपनी गायिकी का जलवा बिखेरने के बाद अनुराधा पौडवाल और बेटी कविता पौडवाल शनिवार को वृंदावन पहुंचीं। अनुराधा पौडवाल ने राधा रमण मंदिर में सबसे पहले कौन कहता है भगवान आते नही,भजन गाया। इसके बाद राधे राधे गोविन्द गोपाल राधे’ भजन गाया।
करीब एक घंटे तक अनुराधा पौडवाल और कविता पौडवाल ने आठ भजन गाए।
राधारमण मंदिर में अनुराधा पौडवाल द्वारा गाए भजनों को सुनकर सुनकर न केवल देशी, बल्कि विदेशी भक्त भी पूरी भक्ति से सराबोर हो उठे। भगवान राधा रमण को अपने भजनों से रिझाने के बाद अनुराधा पौडवाल ने कहा, उन्होंने भजन रिकॉर्ड किए हैं।
वही दुसरी तरफ़ कविता पौडवाल ने कहा कि यह सब भगवान राधा रमण लाल की कृपा से संभव हो सका है।
अनुराधा पौडवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह सब मंदिर के सेवायत पद्मनाभ गोस्वामी की वजह से संभव हो सका है।