श्रीकृष्ण जन्मभूमि का नम्बर आया है – आशुतोष पांडे।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

Prayagraj,up: न्यायालय में सर्वे रिपोर्ट आने के बाद ईदगाह पक्ष हारा हुआ मुख लेकर देश के सर्वोच्च न्यायलय से नकारे जाने के बाद वे पुनः उच्च न्यायलय प्रयागराज आ जाते है उनकी धूर्तता और मक्कारी को समझते हुए श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट मथुरा द्वारा एक कैवियट दाखिल की गई ताकि उनके द्वारा की जाने वाली न्यायालय में होने वाली प्रत्येक गतिवीधि से अवगत रहें ट्रस्ट के अध्यक्ष इन परसन व अधिवक्तागण को समय रहते उचित कार्यवाही का अवसर प्रदान हो, दूसरी चर्चा में जिस प्रकार से देश में सर्वे आदेश होने के बाद मुस्लिम नेताओ व मुस्लिम धर्म गुरुओं में जिस प्रकार की बेचैनी और अकुलाहट हुई है और इस विषय पर अनर्गल बाते जो आज वो बोल रहे है। असदुद्दीन ओवैसी, मौलाना तौकीर रजा के बयान तो इतने गंदे शब्दों से उच्च न्यायलय का अपमान कर् रहे हें की इस बार अगर कोई निर्णय आयेगा तो हमने राम जन्म भूमि के निर्णय को अपने सीने के दर्द को दबा कर स्वीकार किया है और इस बार यदि कोई गलत निर्णय आया देश का मुसलमान सड़कों पर उतरेगा तो इससे ज्यादा उच्च न्यायलय का अपमान असदुद्दीन ओवैसी,मौलाना तौकीर रज़ा नहीं कर सकता।
हमने ये भी उच्च न्यायलय सहित सुप्रीम कोर्ट से मांग करते हें की वह संज्ञान में लेते हुए और इस देश हित में सांप्रदायिक सद्भाव को विभाजित करने वाले इन शक्तियों को संज्ञान में लेकर इनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए राष्ट्र में शांति व्यवस्था कायम करने हेतु उचित कार्यवाही करते हुए देश के साम्प्रदायिक सद्भावना को बिगड़ने से बचाये इस विषय पर भी आज की प्रेस वार्ता में यह चर्चा विस्तृत रूप से हुई।

तीसरी चर्चा में कहा की श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट और उसके सानिध्य में चलने वाला श्री कृष्ण सेना राधा वाहिनी सम्पूर्ण देश में इस विषय व जन जागरण अभियान एक बढ़ें रूप में काम करेगा इस जन जागरण अभियान में देश के प्रत्येक जन और मन के बीच हमारे जाने का उद्देश्य है ताकि इस विषय से और उसके वर्त्तमान में क्या पर वर्तमान परिस्थिती हैं उससे अवगत करा सके व संगठन के आधार व संतो की हुनकार के साथ हम इसको लेने वाले है। ये सभी चर्चा भी पत्रकार वार्ता की गई।

इस पत्रकार वार्ता में मुख्य वादी श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह आदि व श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में सिद्वपीठ माँ शाकुम्भरी पीठाधीश्वर भृगुवंशी आशुतोष पांडे, ट्रस्ट के महामंडलेश्वर धर्मेन्द्र गिरी महाराज,श्री कृष्णा सेना के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पांडे , श्री कृष्ण सेना राष्ट्रीय महामंत्री मनीष डावर, ट्रस्टी राजेश कुमार शुक्ला, श्री कृष्ण सेना उत्तर प्रदेश उपाध्य्क्ष सत्यानन्द यादव आदि प्रेस वार्ता में शामिल रहे।