AT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के लिए दिए जाने वाले नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के अंतर्गत भोपाल के 4 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का प्रमाणीकरण हुआ है। नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर द्वारा जारी प्रमाणीकरण में आयुष्मान आरोग्य मंदिर ईंटखेड़ी 86.60%, आयुष्मान आरोग्य मंदिर सूरजपुरा 84.07%, आयुष्मान आरोग्य मंदिर खजूरी सड़क 92.84% और आयुष्मान आरोग्य मंदिर रायपुर 85.82% अंकों के साथ क्वालीफाई हुए हैं। इन संस्थाओं का फरवरी माह में मूल्यांकन हुआ था। जिसमें संस्था के सभी रिकॉर्ड्स एवं रजिस्टर एवं मरीजों को दी जा रही सेवाओं के प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी ली गई थी। साथ ही सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी, एएनएम, आशा कार्यकर्ता से फील्ड के अनुभवों का फीडबैक एवं स्टाफ की क्षमता आकलन के लिए उनका साक्षात्कार भी लिया गया। मूल्यांकन के दौरान विभिन्न 7 सर्विस पैकेजेस की चेक लिस्ट अनुसार किया गया। जिसमें गर्भावस्था एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, बाल्यावस्था और किशोर स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार कल्याण सेवाएं, असंचारी रोग व संचारी रोग का उपचार एवं प्रबंधन, नवजात देखभाल सहित आउटरीच गतिविधियों एवं सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी ली गई थी।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल के अनुसार जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। सभी संस्थाओं का संचालन क्वॉलिटी मानकों के अनुरूप किया जा रहा है।
