सप्तऋषि पूजन महोत्सव में शामिल हुए बागेश्वर सरकार पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री।

मथुरा, यूपी। ऋषि पंचमी के अवसर पर आज वृंदावन के मलूक पीठ आश्रम में सप्त ऋषि पूजन का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में देश के 7 प्रसिद्ध संतों का पूजन किया गया। कार्यक्रम में बुधवार को बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने साधु-संतों की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम में पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक दिनेश जी पहुंचे,उन्होंने कहा, 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देश भर में होगा। आश्रम, मंदिर गली-मोहल्लों में इसका लाइव प्रसारण होगा,इस दौरान देश भर के साधु संत मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा, राम लला के दर्शन के लिए 26 जनवरी के बाद भक्त पहुंचे। देश के हर व्यक्ति को 26 जनवरी से 16 फरवरी तक भ्रमण कराया जाएगा। उन्होंने कहा, पूरा मंदिर डेढ़ से दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। फर्स्ट फ्लोर और 165 फीट का शिखर बनना बाकी रह गया है। पूरा मंदिर डेढ़ से दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

ऋषि पंचमी के अवसर पर मलूक पीठ गौशाला, पानीघाट वृंदावन के सत्संग लीला मण्डपम् में दिव्य भव्य सप्तऋषि पूजन महोत्सव आयोजित हुआ। श्रीमद् जगद्गुरु द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेन्द्र दास महाराज के वृंदावन स्थित संस्थान मलूक पीठ सेवा संस्थान न्यास के सानिध्य में ऋषि पंचमी के अवसर पर भारत के वर्तमान काल खंड के आध्यात्मिकता के चरम शिखर पर विराजमान विशिष्ट सप्त ऋषिकल्प सन्त-महापुरुषों का शास्त्रोक्त विधि-विधान पूर्वक पूजन एवं अर्चन किया गया।