AT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि सी सेक्टर म.न 682 के सामने पार्किंग टीन सेड थाना शाहपुरा भोपाल में तीन संदिग्ध लडके दो अलग अलग मोटरसाइकल पर दो नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में गांजा रखे हुए खड़े है। किसी ग्राहक का इंतजार गांजा बेचने के लिये कर रहे हैं । सूचना विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवा कर बताये गये स्थान शाहपुरा पहुँचे तथा तीनों संदिग्धों को घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लेकर उनका नाम पता इत्यादि पूछा गया जिनमें एक नाबालिग तथा दो सूखीसेवनिया भोपाल के निवासी थे। इसके बाद संदेहियों के पास से मिले प्लास्टिक के ड्रम के बारे में पूछा तो तीनों ने स्वयं का होना बताया । उनके पास से मोटर साइकल पर टंगे दोनों प्लास्टिक के नीले रंग के ड्रम की तलाशी ली गई तो तलाशी में दोनों प्लास्टिक के ड्रमों के अंदर ब्राउन रंग के टेप से लिपटे 14-14 पैकेट मिले जिन्हें खोलकर चेक किया तो उसके अंदर कोई पदार्थ था जिसके बारे मे पूछने पर प्राप्त सामान गांजा होना बताया गांजे का कुल वजन 27 किलो 200 ग्राम तथा कीमत लगभग 2,80,000 रूपये थी। आरोपी सस्ते दामों में गांजा लाकर भोपाल में खपाते थे। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दोनों मोटर साइकल को जप्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।तीनों आरोपियों से गांजे की खरीद और सप्लाई के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।
भोपाल क्राइम ब्रांच ने की नशा तस्करों पर कार्रवाई, तस्करों से दो दोपहिया वाहन समेत 2,80,000 रूपये का गांजा बरामद
सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का निराकरण करने के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने दिये निर्देश
January 14, 2025
No Comments
कलेक्टर ने निक्षय मित्र बनकर पाँच टीबी मरीज गोद लिए, कोई भी नागरिक निक्षय मित्र बनकर पोषण सहायता से जुड़ सकता है
January 14, 2025
No Comments
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल, चेकिंग के दौरान रोकने पर पुलिस पर की थी फायरिंग
January 12, 2025
No Comments
जानिए पैकिंग वाले पानी की बोतल पर लिखी एक्सपायरी डेट का सच,बोतलबंद पानी को कितने समय तक रखें सुरक्षित ?
January 12, 2025
No Comments
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पशुपालन,उच्च शिक्षा, वन और जनजातीय कार्य विभागों की राजभवन में समीक्षा बैठक की
January 10, 2025
No Comments