भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल, एमपी। वयस्क बीसीजी टीकाकरण के लिए कार्ययोजना पर चर्चा की गई इसमें वर्ष 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन किया जाना है। इसके लिए वयस्कों में बीसीजी वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है। बच्चों में यह वैक्सीन नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत पहले से ही लगाई जा रही है।
मॉडल स्टडीज के अनुसार टीबी वैक्सीनेशन से हर साल टीबी के केस को 17% तक कम किया जा सकता है।वयस्क टीबी वैक्सीनेशन के लिए 6 विभिन्न श्रेणी के लोगों को सम्मिलित किया गया है। जिसमें ऐसे लोग जिन्हें पिछले 5 सालों में टीबी रही हो, रोगी परिजन जो टीबी रोगी के संपर्क में रहे हो, 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, धूम्रपान करने वाला व्यक्ति , मधुमेह के मरीज, 18 से कम बीएमआई वाला व्यक्ति शामिल किए गए हैं। टीका लगवाने वालों को कोविन की तर्ज पर टीबी विन पोर्टल से टीकाकरण प्रमाण – पत्र जारी होंगे।