धर्मशाला की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर पहुंचे भाजपा नेता को महिलाओं ने चप्पल से पीटा ,वीडियो हुआ वायरल।

फिरोजाबाद, यूपी। टूंडला नगर के स्टेशन रोड स्थित सविता समाज की धर्मशाला की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर पहुंचे भाजपा नेता के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। उनके कपड़े तक फाड़ दिए। घटना को लेकर थाने में तहरीर दी गई है।

टूंडली निवासी नवल किशोर ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार की एक धर्मशाला है, जिसे परिवार के ही कुछ लोगों ने बेच दिया है जबकि कागजों में वह धर्मशाला है। इस जगह को लेकर उनका विवाद चल रहा है। बुधवार को जगह पर जबरन कब्जा करने की जानकारी होने पर उन्होंने रघुराज सिंह, सुशील सविता, बृजमोहन, रोहित दयाल, लोकेंद्र सिंह पौनियां, प्रवीन सभासद को अपने पास बुला लिया। वह उन्हें समझा रहे थे, तभी राकेश कुमार, प्रदीप, दिनेश, सुनहरी लाल, अशोक कुमार, राहुल, रामप्रकाश, लाला, बंटी, बंटी का भाई, व कुछ अज्ञात महिला, पुरुषों ने लाठी, डंडों से हमला बाेल दिया। जान से मारने की नीयत से उनका गला दबा दिया। बचाने आए भाजपा सह प्रमुख मीडिया ओबीसी मोर्चा बृज क्षेत्र व जिला सहकारी क्रय विक्रय समिति के चेयरमैन मुकेश धामा को सड़क पर गिराकर चप्पलों से पीटा, उनके कपड़े फाड़ दिए।