प्रयागराज,यूपी। विपक्ष में चाहे 26 दल हों या दो चार और बढ़ जायँ लेकिन भारतीय जनता पार्टी का जमीनी आधार इतना है कि विपक्ष एक भी सीट नहीं जीत पायेगा . विपक्ष के पास न तो नेता हैं न तो नियत है और न तो नीति है , बिना नेता , नीति और नियत के लोकसभा में विपक्ष शून्य पर आउट होगी।
उपर्युक्त बात करते हुए समाजसेवी वरिष्ठ बीजेपी नेता डॉ. संगम मिश्रा ने एक वार्ता में बताया कि बीजेपी काम में भरोसा रखती है और आज लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा हुई है . पहले जमीन कब्ज़ा आम बात थी लेकिन अब किसी की हिम्मत नहीं होती है . बीजेपी के लगभग दस साल केंद्र और सात साल प्रदेश में सरकार के काम काज ने बीजेपी की जड़ों को गावं स्तर पर पंहुचा दिया है . आज कुछ खास वर्ग को छोड़ दीजिये तो हर समाज बीजेपी के साथ खड़ा है .
अपने चुनाव लड़ने के सवाल पर डॉ संगम मिश्रा ने कहा कि उन्होंने संघर्ष किया है , डेढ़ सौ बच्चों से स्कूल शुरू किया आज डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं . उन्होंने देश विदेश हर जगह की संस्कृति देखी है उनका प्रतिनिधि बनने का कहीं से उद्देश्य पैसा कमाना नहीं है . वे जनता की सेवा वास्तव में करना चाहते हैं जो केवल सांसद निधि से नहीं हो सकता है , अपनी निधि अगर क्षेत्र में कोई खर्च करने की छमता रखता है तो वही सच्चा प्रतिनिधि बन सकता है।
डॉ . मिश्रा ने यह भी कहा कि यमुनापार के कई दर्जन सरकारी विद्यालय का वे अपने धन से पुनुरुद्धार करने जा रहे हैं , ताकि बच्चे अच्छे माहौल में पढ़ सकें , अच्छे माहौल में शिक्षा उनके विकास में सहायक होगी . हर गावं में इलाज के लिए एक सचल अस्पताल चले यह उनकी प्राथमिकता में से एक है .
कुल मिलकर डॉ संगम मिश्रा का कहना है कि किसी काम के लिए सरकार का मुँह नहीं देखा जा सकता है अगर काम हमारे बजट में है तो होगा . एक ऑफिस होनी चाहिए सांसद की जहाँ पर लोगों को सरकारी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाय और उनके सरकारी सुविधाओं की उचित व्यवस्था की जाय साथ में मॉनिटरिंग की जाय . तमाम लोग ऐसे हैं जो जानकारी के आभाव में सरकारी सुविधाओ से वंचित रह जाते हैं।
एक सवाल केर जवाब में डॉ संगम लाल मिश्रा ने कहा कि अगर पार्टी ने टिकट दिया तो वे लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और इलाहाबाद की जनता की अपेक्षाओं पर पूरा खरा उतरेंगे , लेकिन अभी उनकी पार्टी की सांसद हैं और डॉ. जोशी ने अच्छा काम किया है. इन केस बदलाव की स्थित में वे एक प्रबल दावेदार हैं।