कौशाम्बी में खेत में मिला युवक का रक्तरंजित शव, सिर कूचकर हुई हत्या, पुलिस जांच में जुटी।

वरिष्ठ पत्रकार एल.एन.सिंह की रिपोर्ट

कौशाम्बी,यूपी। उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में खेत में युवक का रक्तरंजित शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। लोगो ने सुबह खेत में शव को देखा तो हड़कप मच गया। युवक की सिर कूचकर हत्या की गई है। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।


दरअसल घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव की है जहा पर लगभग 20 वर्षीय युवक का शव खेत में रक्तरंजित मिला है। युवक की ईट से सिर कूचकर हत्या की गई है। पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। लेकिन अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना की सूचना पर सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण सहित तमाम पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। वही सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि एक खेत में 20 वर्षीय युवक का शव मिला है। उसकी हत्या की गई है, मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,जांच की जा रही है।