कैबिनेट मंत्री ने किया फिरोजाबाद महोत्सव का शुभारंभ: बोले, कांच के उत्पादों को बढ़ावा देने का मंच बनेगा फिरोजाबाद महोत्सव।

फिरोजाबाद,यूपी। शनिवार देर शाम पीडी जैन कॉलेज के मैदान पर 10 दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव का शुभारंभ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया। 10 दिवसीय कार्यक्रम में प्रत्येक दिन स्थानीय और बाहर से आने वाले कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे।

दरअसल फिरोजाबाद महोत्सव का शुभारंभ करते हुए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने कहा कि इस महोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के लिए पर्यटन विभाग के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी इसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। फिरोजाबाद के कांच उद्योग को बढ़ावा देने के लिए यह मंच मिल का पत्थर साबित होगा। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कार्यक्रम भव्य और अलौकिक हो इसे लेकर हम पूरा प्रयास कर रहे हैं।

देश और प्रदेश में फिरोजाबाद का नाम उच्च स्थान पर रहे इसे लेकर फिरोजाबाद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 27 जनवरी से शुरू होकर पांच फरवरी तक चलेगा। पहले दिन सोशल मीडिया स्टार साधौ बैंड के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। रविवार को राजस्थानी बैंड श्री चंपे खान, तीसरे दिन आध्यात्मिक संध्या रामायण नृत्य नाटिका रुद्रकला एकेडमी, चौथे दिन रियलिटी स्टार नाइट निष्ठा शर्मा सारेगामा 2024 विजेता, पांचवें दिन कवि सम्मेलन एवं राक बैंड अतुल पंडित यूपी, छठवें दिन फोक नाइट जासु खान विजेता वाइस आफ इंडिया किड, सातवें दिन बालीवुड नाइट अमित मिश्रा मुम्बई, आठवें दिन बालीवुड नाइट ममता शर्मा मुम्बई, नौवें दिन ओल्ड मैलोडी अल्ताफ रजा मुंबई और 10वें दिन सिया के राम का मंचन पद्मश्री मालिनी अवस्थी करेगीं।

इस मौके पर सदर विधायक मनीष असीजा, डीएम डॉक्टर उज्जवल कुमार, एसएसपी सौरभ दीक्षित समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।