AT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भोपाल के आदेशानुसार भोपाल जिले को भिक्षावृति से पूर्णरूप मुक्त कराने के अभियान में एमपीनगर एसडीएम के नेतृत्व में व्यापम चौराहा, बोर्ड ऑफिस, ज्योति टॉकीज, डीबी मॉल चौराहा पर भिक्षावृत्ति के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग, कलेक्टर कार्यालय से तथा सामाजिक न्याय विभाग से श्रम विभाग से अधिकारी अभियान टीम में शामिल हुए। बोर्ड ऑफिस चौराहा पर दो व्यक्ति भीख मांगते पाए जिन्हें समझाइश देकर आश्रय गृह कोलार रोड, भोपाल में रखा गया। अभियान के दौरान यह देखने में आया कि भिखारियो ने अब भीख मांगने का नया तरीका खोजा है जिसके तहत वह अपने पास पेन,अखबार, स्टिकर जैसी चीजें रखकर उसकी आड़ में भीख मांगते हैं तथा उन पैसों से नशा करते हैं, ऐसे कार्य करने वाले लोगों को भी एसडीएम द्वारा समझाइश दी गई। अभियान से जहां भोपाल शहर भिक्षावृत्ति मुक्त होगा, वही आश्रय गृह में भिखारियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेकों कार्य की व्यवस्था की गई जिससे वह आत्मनिर्भर होकर समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर सम्माननीय जीवन – यापन कर सके।
