दिबियापुर,औरैया (यूपी)। दिबियापुर थाने में तैनात एक दरोगा ने शादीशुदा होकर भी खुद को अविवाहित बताकर एक महिला से दो साल पहले शादी करने का मामला सामने आया है। जब उस दरोगा की पोल खुली तब उसने महिला से मारपीट की पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की और सबूत के रूप में कुछ वीडियो और तस्वीरें भी पेश की तब जांच होने पर दरोगा की करतूत सामने आई। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम ने थाने में तैनात दरोगा मुकेश कुमार को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी दरोगा 2020 में बिधूना कोतवाली में तैनात था उसी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का उसके पति के साथ विवाद हुआ था। पीड़िता ने अपने पति की शिकायत थाने में की थी उस दौरान वह दरोगा मुकेश कुमार से मिली थी। उसी दौरान दरोगा और महिला के बीच नजदीकी बड़ी और दोनो साथ रहने लगे। मुकेश कुमार पहले से ही शादीशुदा था उसने यह बात महिला को नही बताई और मंदिर में शादी कर ली। कुछ महीनों पहले महिला को दरोगा के शादीशुदा होने की बात मालूम हुई तब आरोपी दरोगा ने महिला को पत्नी मानने से इन्कार किया तब महिला ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। जांच के बाद आरोपी दरोगा को निलंबन की कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।