मीरापुर क्षेत्र में मुर्गी फार्म संचालक ने मन्दिर के निकट तालाब में फेंकी सैकड़ो मृत मुर्गियां। दुर्गंध से नागरिकों का जीना दूभर हुआ।

मीरापुर, मुजफरनगर, यूपी। क्षेत्र के गांव सम्भालेहड़ा में एक मुर्गी फार्म संचालक ने फार्म में बीमारी से मरी सैकड़ो मुर्गियों को गांव में ही पंचमुखी महादेव मंदिर से करीब दो सौ मीटर स्थित तालाब में फेंक दिया, तालाब में मृत मुर्गिया डालने से गांव में भरी दुर्गंध फ़ैल गई जिससे बीमारी फैलने की आशंका बन गई है तालाब से उठ रही दुर्गंध से परेशान ग्रामीणों ने गांव में बीमारी फैलने की आशंका जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

दरअसल गांव संभलहेडा निवासी गौहर हसन ने गांव में ही मुर्गी फार्म बनाया हुआ है। तीन दिन पूर्व उसके फार्म में अचानक सैकड़ो मुर्गियों की मौत हो गई थी। आरोप है कि फार्म संचालक ने मृत मुर्गियों को गड्ढे़ में न दबावाकर पास में स्थित तालाब में फैंक दिया। उक्त तालाब गांव के पंचमुखी महादेव मंदिर से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर है। सोमवार की सुबह मंदिर जाने वाले लोगों तथा ग्रामीणों को दुर्गंध आई तो उन्होंने आसपास में देखा तो कुछ नहीं मिला। बाद में जंगल से लौट रहे ग्रामीणों ने तालाब में मृत पड़ी सैकड़ो मुर्गियों को देखा तो अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीण हरिपाल, जगपाल प्रजापति, कृष्णपाल, जयप्रकाश, विनय शर्मा, सोमपाल, आरिफ, रहीश, कासिम, सीताराम, राजपाल आदि मौके पर आ गए तथा ग्राम प्रधान रिहान अंसारी को मामले की सूचना दी तथा आरोपी मुर्गी फार्म संचालक के विरुद्ध प्रदर्शन किया। जिसके बाद ग्राम प्रधान ने मौके पर पहुंचकर मुर्गी फार्म संचालक को जमकर हडकाते हुए शाम तक तालाब ने मृत मुर्गी नहीं निकालने पर कानूनी कार्यवाही कराने की चेतावनी दे दी।

वही ग्रामीणों का आरोप है कि फार्म संचालक ने क्षमता से अधिक मुर्गी का पालन किया हुआ है। जिस कारण यहां पर मुर्गी की मौत हो रही है। इंस्पेक्टर रवेन्द्र सिंह यादव का कहना है कि मामले की जानकारी नही है जानकारी कराकर समाधान कराया जाएगा।