त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
Prayagraj,up: नैनी स्थित बेथनी कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को धूमधाम से क्रिसमस डे मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर फादर विल्फ्रेड इलाहाबाद क्षेत्रीय सेमिनरी के रेक्टर मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु यीशु मसीह के जन्म के रूप में नाटक की प्रस्तुति कर की गई। बाद में स्वागत गीत ओर डांस प्रस्तुत किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने कैरल गायन और नृत्य प्रस्तुत किया जिसे देखकर छात्र और शिक्षक बहुत आनंदित हूए सिस्टर डॉ. शमिता ने धन्यवाद ज्ञापित किया सिस्टर ज़ीना सिस्टर सविना शिक्षक मो साबिर जॉनसन टोप्पो ,टेरेसा सिंह साहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।