युवाओं को नशे के दलदल में झोंकने वालों पर ऋषिकेश में कार्यवाही की माँग को लेकर सामने आये कांग्रेस नेता।

ऋषिकेश,यूके। युवाओं को नशे के दलदल में झोंकने वालों पर ऋषिकेश में कार्यवाही को लेकर माँग जोर पकड़ रही है। दरसअल अवैध नशे की बिक्री को लेकर यूथ कांग्रेस मुखर नजर आ रहा है। वही कांग्रेसियों ने जिला व पुलिस प्रशासन से अवैध नशे की बिक्री के खिलाफ कार्यवाही को लेकर माँग उठाई जा रही है और नशे के तस्करों पर शिकंजा कसने की मांग की जा रही है।

वही कांग्रेस नेता शिवम अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र में नशे की तस्करी बढ़ने लगी है नशे के तस्कर युवाओं को इसकी लत लगा रहे है साथ ही शिवम ने बताया कि क्षेत्र में नशे की तस्करी बढ़ने लगी है। नशे के तस्कर युवाओं को इसकी लत लगा रहे है। जिस कारण आए दिन नशे के कारण किसी न किसी घर का चिराग बुझ रहा है। पुलिस व जिला प्रशासन को इसके खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए ताकि इस अवैध धंदे को रोका जा सके। शिवम ने बताया कि आजकल इन तस्करों के अड्डा आईएसबीटी बस स्टैंड, गुमानिवाला, लेबर कॉलोनी, आईडीपीएल जैसी मुख्य जगह बानी हुई है। जहां से इन तस्करों द्वारा युवाओं की नशों में जहर घोलने का काम किया जा रहा है इस पर प्रशासन को सख्त होना होगा नही तो हालात और बिगड़ जाएंगे।