क्राइम ब्रांच की टीम ने उड़ीसा से भोपाल लाया जा रहा 135 किलो नशीला पदार्थ घटना में प्रयुक्त दो वाहनो समेत किया जप्त

भोपाल रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
क्राइम ब्रांच की टीम को खबर मिली कि एक ट्रेवलर गाडी एवं एक आर्टिका कार में कुछ व्यक्ति बड़ी मात्रा में गांजा लेकर उड़ीसा से जबलपुर होते हुए भोपाल जम्बूरी मैदान पर पहुँचकर बेचने के लिए शाम को लगभग 6 से 7 बजे के बीच आयेगें । मुखबिर द्वारा बताये स्थान जम्बूरी मैदान पिपलानी भोपाल पहुँचने पर सफेद रंग की ट्रेवलर गाड़ी में चार व्यक्ति बैठे दिखाई दिये । वाहन को स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लेकर ट्रेवलर एवं एक अन्य वाहन कार में बैठे दो अन्य लोग मिले सभी व्यक्तियों से उनका नाम इत्यादि जानकारी ली गई । जिनमें से एक सीहोर एक विदिशा तथा तीन लोग भोपाल तथा एक नाबालिग था । पूछताछ के बाद संदेहियों की तलाशी ली गई। ट्रेवलर गाडी की तलासी के दौरान ट्रेवलर गाडी की छत में बनाये गये पेटीनुमा बाँक्स के अंदर 70 पैकेट खाकी भूरे रंग के टेप से लिपटे हुये मिलें, खाकी भूरे रंग के टेप से लिपटे हुये सभी पैकेटो को बारी बारी से टेप हटाकर चैक किया तो सभी पैकेटों में काले हरे रंग का पत्तीदार, डंठलयुक्त तीव्रगंध वाला पदार्थ पाया गया उक्त पदार्थ के हर पैकेट में थोडा निकालकर सूंघकर, मसलकर, पहचान की गई तो प्रत्येक पैकेट मे रखा पदार्थ मादक पदार्थ गाँजा था । नशीले पदार्थ के संबंध मे चारो संदेहियो से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि गाँजे के सभी 70 पैकेट उनके ही हैं। जिसका मादक पदार्थ पहचान पंचनामा तैयार किया गया । 7 बोरियों में निकाले गये गाँजे को इलेक्ट्रानिक तराजू पर तौलने पर प्रत्येक बोरी का वजन 15-15 किलोग्राम निकला । तथा गाँजे का कुल बजन 1 क्विंटल 35 किलोग्राम निकला । आरोपियों के कब्जे से मिले गाँजे की सातों बोरियों को अलग अलग सफेद रंग के कपडे में रखकर सिलकर सीलबंद किया गया । तथा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सभी आरोपियों को अवैध रूप से गांजा रखने परिवहन करने पर उनके विरूद्ध अपराध धारा 8/20 NDPS ACT के तहत दंडनीय पाये जाने पर आरोपियों एवं दोनों वाहनो जिनमें एक सफेद रंग की बजाज टेम्पो ट्रेवलर गाडी व एक आर्टिका कार को विधिवत जप्त किया गया । गैंग का मुखिया विदिशा निवासी घटना के बाद से है फरार।