दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर SSB फोर्स सहित दिल्ली पुलिस को तैनात किया गया है। दरअसल आने वाली 13 तारीख को किसानों ने आह्वान किया है कि वह दिल्ली आएंगे और फिर से आंदोलन शुरू करेंगे, क्योंकि किसान आंदोलन के दौरान किसानों की मांग थी कि MSP सरकार दे, लेकिन कुछ शर्तों के साथ आंदोलन को रोक दिया गया।
वही अब फिर से दोबारा किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली का रुख करेंगे और आने वाली 13 तारीख को दिल्ली के रामलीला मैदान जंतर मंतर पहुंचने की मांग को लेकर फिर से किसान हुंकार भरेंगें और वह फिर से दिल्ली का रुख करेंगे। इस मामले को लेकर किसान नेताओं ने ट्विटर फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर कई पोस्ट डाल रखी है जिसको लेकर आने वाली 13 तारीख को दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।