त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
Prayagraj,up: उत्तर मध्य रेलवे के केंद्रीय चिकित्सालय में 16 मार्च को “मधुमेह जनित दृष्टि दोष जांच शिविर” का आयोजन हुआ। यह शिविर चिकित्सालय की स्थापना के शताब्दी वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में मार्च माह के प्रत्येक कार्य दिवस में होने वाले जागरूकता शिविरों के अनुक्रम में आयोजित हुआ। इस शिविर के मुख्य वक्ता नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्य प्रकाश शर्मा( मुख्य चिकित्सा अधीक्षक) थे। उन्होंने मधुमेह के कारण होने वाली नेत्रों की बीमारी “डायबीटिक रेटिनोपैथी” के बारे में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि मधुमेह के रोगी की दृष्टि पटल में धीरे-धीरे बदलाव होने लगता है, जिसको समय रहते पता लगाकर उचित उपचार से रोका जा सकता है तथा ऐसे रोगियों को नियमित अंतराल पर नेत्र रोग विशेषज्ञ से आंखों की जांच अवश्य करनी चाहिए। साथ ही कैंप में उपस्थित मधुमेह रोगियों के आंखों की जांच करके उचित परामर्श भी दिया।
इस अवसर पर केंद्रीय चिकित्सालय के चिकित्सा निदेशक डॉ एस के हांडू,डॉ मंजू लता हांडू(ACHD), डॉ एस एस नायक (ACHD), डॉ उषा यादव(ACHD), डॉक्टर रीना अग्रवाल (ACMS)और डॉक्टर नूपुर पांडे (ACMS)ने भी शिविर में लोगों को संबोधित किया तथा लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी।
इस शिविर का आयोजन मोडेस्टा टोपनो(CNS), सीता रानी गुप्ता (CNS), सुमंती (CNS), तरुण जैन (SNS), अमित सिंह (SNS), राजकुमार (चीफ फार्मासिस्ट), सत्येंद्र कुमार मौर्य (वरिष्ठ फार्मासिस्ट) तथा श्रवण कुमार (स्वास्थ्य शिक्षा प्रसारक) के योगदान से संपन्न हुआ।