डिजीटल यूनिफाइ प्रोग्राम का भगवान श्री गणेश कि पूजा अर्चना कर रिबन काट कर किया गया उद्घाटन ।

ब्यूरो चीफ सुरेश भाटी की रिपोर्ट

बुलंदशहर, यूपी। डा0 किरण बेदी, (पूर्व आई0पी0एस0 अधिकारी) द्वारा संचालित इंडिया विजन फाउण्डेशन नई दिल्ली एवं एस0टी0 माइक्रो-इलेक्ट्रॉनिक फाउण्डेशन इंडिया के द्वारा जिला कारागार बुलन्दशहर में निरूद्ध बंदियों को स्वरोजगार एवं पुनर्वास योजना के अंतर्गत कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु डिजीटल यूनिफाइ प्रोग्राम का उद्घाटन भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर, रेड रिबन काटकर किया गया हैं।

इस अवसर पर इंडिया विजन फाउण्डेशन नई दिल्ली से गोविन्द सिंह, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर, कमलदीप जैन, मैनेजर एस0टी0 माइक्रो-इलेक्ट्रॉनिक फाउण्डेशन इंडिया के सम्मानित अतिथि गण उपस्थित रहे। उक्त संस्था के माध्यम से इस कारागार पर एक प्रशिक्षक प्रदीप कुमार को नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा प्रतिदिन बंदियों को कम्प्यूटर का थ्योरिटिकल एवं प्रैक्टिकल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं। कम्प्यूटर कोर्स के प्रथम बैच मे 42 बंदियों को 45 दिवसीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

कम्प्यूटर परीक्षा में सफल हो जाने के उपरांत बंदियों को उक्त संस्था के माध्यम से सर्टिफिकेट भी प्रदान किये जायेगे जो कि ऑल इंडिया लेवल पर मान्य होगे। कार्यक्रम के दौरान दिनांक 03.06.2023 को संवाद ट्रेनिंग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले जेल वार्डर संवर्ग के दो कार्मिकों को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गये।


इंडिया विजन फाउण्डेशन नई दिल्ली का बंदियों के उत्थान एवं कल्याणकारी कार्यों के साथ साथ तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है। उक्त संस्था द्वारा बंदियों को कम्प्यूटर में प्रशिक्षित किये जाने हेतु इस कारागार को लैपटॉप भी उपलब्ध कराये गये हैं तथा समय समय पर हाइजीन किट, दैनिक उपयोग की वस्तुएं एवं महिला बैरक में महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों के लिए खिलौने एवं स्टेशनरी सामग्री भी प्रदान की गई हैं।