जिला रजक धोबी सुधार सभा का मतदान 20 को।

चार अध्यक्ष , आठ उपाध्यक्ष और तीन सेक्रेटरी सहित बाइस उम्मीदवार मैदान में

प्रयागराज,यूपी। प्रयागराज जिला रजक धोबी समाज के चुनाव कली प्रक्रिया शुरू है और नामांकन और नाम वापसी के बाद वैलिड प्रत्याशियों के मैदान में आने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी रमाकांत कन्नोजिया ने प्रेस वार्ता में बताया कि कुल 22 प्रत्याशियों में चार अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं। जिसमें एक महिला भी हैं , उपाध्यक्ष के लिए सर्वाधिक आठ उम्मीदवार हैं जिसमें तीन महिलाएं हैं , महासचिव के लिए कुल तीन उम्मीदवार और सचिव के लिए भी तीन उम्मीदवार हैं , चुनाव अधिकारी के अनुसार प्रचार मंत्री के लिए 2 उम्मीदवार हैं, जो पहले ही दो पदाधिकारी निर्विरोध चुन लिए गए हैं।


चुनाव अधिकारी ने बताया कि पूरे प्रयागराज से 6326 वोटर हैं जो रविवार को धोबी घाट चवहे पर बनी ऑफिस के पांच बूथ पर सुबह 8 बजे से 5 बजे तक मतदान करेंगे और रविवार को ही मतगड़ना की जाएगी जिसमें जीते हुए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होगा। किसी भी जीते हुए प्रत्याशी को जुलुस आदि निकलने की इजाजत नहीं होगी। चुनाव के बाद 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का भी चुनाव होगा जो एक संरक्षक भी चुनेगी।


चुनाव अधिकारी रमाकांत कन्नौजिया के अनुसार रजक समाज का चुनाव संवैधानिक तरीके से होगा और सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशाशन को सूचित कर दिया गया है। प्रेस वार्ता में हेमन्त कुमार टुन्नू, रामाकान्त कनौजिया, जगदीश चन्द्र कनौजिया, रमेश कुमार महेवा, अरून कुमार नैनी, किशन लाल, अमित कुमार, मुन्नू चौधरी, कन्धईलाल, रामचन्द्र कोठीवाल, अशोक ट्रेजरी, अशोक कुमार, अरूण कुमार चौधरी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।