नेशनल हाईवे पर अचानक जानवर आने से सिपाही के सिर के ऊपर से निकल गया टैंकर एक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल।

औरैया (यूपी)। सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर भाऊपूर के निकट अचानक जानवर आ जाने से बाइक सवार दो सिपाही सड़क पर गिर पड़े। एक सिपाही के सिर के ऊपर से तेज रफ्तार कंटेनर का पहिया गुजर गया। हेलमेट टूटकर चकनाचूर हो गया और सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा सिपाही भी घायल हो गया। सूचना पर एसपी चारु निगम भी पहुंच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर कंटेनर को पकड़कर चालक को हिरासत में ले लिया है।अजीतमल कोतवाली के ऊंचा चौकी में मिढुआ अरौल कानपुर नगर निवासी रतन सिंह पुत्र स्व. रामचंद्र क्युआरटी में पोस्टेड था। बीती रात रतन सिंह व रविन्द्र सिपाही की ड्यूटी क्योंटरा गांव के पास लगी थी। शुक्रवार की सुबह आठ बजे के बाद ड्यूटी खत्म होने के बाद दोनों वापस घर जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर भाऊपुर के निकट सड़क पर अचानक जानवर आ जाने से बाइक टकरा गई।

दोनों सिपाही अलग-अलग दिशा में गिर पड़े। रतन सीधी दिशा में गिरा जिससे पीछे से तेज गति से कंटेनर आ रहा था, जिसका पहिया सिर के ऊपर से गुजर गया। हेलमेट चकनाचूर हो गया और रतन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रविंद को भी चोट आई। मौके पर पहुंचे कोतवाल पंकज मिश्रा ने रविंद को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।सूचना पर एसपी चारु निगम भी आ गई। पुलिस ने घेराबंदी करके कंटेनर को पकड़कर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने परिजनों को भी सूचना दी है। रतन सिंह की 2011 में पुलिस में नौकरी लगी थी और दस साल पहले शादी हुई थी। बीते 15 दिन पहले जुड़वा बच्चे पैदा हुए थे जिसमें एक की मृत्यु हो गई थी। अब इस हादसे ने परिवार को झकझोर दिया है। हादसे के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।