वरिष्ठ पत्रकार एल.एन.सिंह की रिपोर्ट
नोएडा,यूपी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जन जागरण संगठन ने मनाया पर्यावरण संरक्षित सप्ताह।
संगठन द्वारा जन जन में स्वच्छता एवं प्लास्टिक का प्रयोग कम करने के लिए संगठन ने सैक्टर 50 और सेक्टर 46 के मार्केट में साक्षर हम फाऊंडेशन के साथ मुहिम चलाते हुए वेंडर्स को कपड़े और कागज के थैले उपहार स्वरूप दिए।सैक्टर 46 गार्डन गोलेरिया हाऊसिंग सोसायटी और स्कूलों में जागरूकता अभियान करते हुए जन जन को प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति जागरूक किया। सैक्टर 50 सेंट्रल पार्क में सौंदर्यीकरण और स्वच्छता अभियान करते हुए पार्क में कोचिया और आकर्षक रंग बिरंगे फूलों वाले पोरचुलाका के पौधे लगाएं।
हर घर में हरियाली हों का संदेश देते हुए वेस्ट प्लास्टिक डिब्बों में बच्चों से पौधे लगाएं। स्कूलों में बच्चों के साथ पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा करते हुए बच्चों के साथ पीको ब्रिक्स बनाएं।
डिस्पोजेबल क्राकरी का बहिष्कार करते हुए स्टील प्लेटों में खरबूजा, आम पार्टी और स्टील गिलासों में दूध का पौष्टिक अल्पाहार कराया। सैक्टर 108 और सेक्टर 50 मार्केट में विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर जागरूकता अभियान में भाग लेते हुए वृक्षारोपण कार्य किया।