गाजियाबाद, यूपी। जी हां आपको बता दें की एक चमत्कार गाजियाबाद के लोनी गिरी मार्केट में स्थित श्री काली पलटन मंदिर में आज देखने को मिला है जहां शिव परिवार नंदी महाराज की मूर्ति दूध पी रही है।
नंदी महाराज की मूर्ति को दूध पीता देख सैकड़ों श्रद्धालु नंदी महाराज को दूध पिलाने लोनी के गिरी मार्केट में स्थित मंदिर मैं पहुंच गए जिसके चलते श्रद्धालुओं में काफी भक्ति से भरा उत्साह देखने को मिल रहा है हर भगत लाइन लगाकर खड़ा हुआ है कि कब मेरा नंबर आए और वह नंदी महाराज को अपने हाथों से दूध पिला कर धर्म लाभ उठाएं।