त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
Prayagraj,up: इलाहाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के यमुनापार में आज भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ संगम मिश्र की टीम एस.के. तिवारी डायरेक्टर सेंट्रल एकेडमी प्रयागराज एवं शंकरदेव त्रिपाठी प्रान्त संस्कृत प्रमुख वि.हि.प.काशी प्रान्त के नेतृत्व में व्यापक जनसंपर्क एवं सभाओं का आयोजन किया। इसी क्रम में चाका ब्लाक में गरीब,महिलाओं-पुरुषों एवं वृद्धों के लिए कम्बल वितरित किए गए।
वही कम्बल पा कर गरीब महिलाओं एवं वृद्धों ने बहुत आशीर्वाद दिया एवं डॉ संगम मिश्र की भूरि-भूरि प्रशंसा की।वरिष्ठ समाजसेवी मधु द्विवेदी, यमुनापार के अरैल घाट पर लगातार गंगा सफाई अभियान की अगुवाई कर रहे संतोष तिवारी,मीनू पांडे,अजय कुमार, आदि उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवियों एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एस.के. तिवारी एवं शंकरदेव त्रिपाठी का माला पहनकर एवं अंग वस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत किया।
मेजा क्षेत्र के ग्रामसभा नेवढ़िया में महामाया स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ट भाजपा नेता डॉ. संगम मिश्र की टीम का नेतृत्व कर रहे एस. के. तिवारी डायरेक्टर सेंट्रल अकादमी प्रयागराज एवं शंकर देव त्रिपाठी एडवोकेट प्रान्त संस्कृत प्रमुख,विश्व हिंदू परिषद काशी प्रान्त,भाजपा नेता दिलीप शुक्ल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ संगम मिश्र टीम ने कमेटी और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। ए.के.तिवारी ने अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री मा.अटल जी की एक कविता का पाठ भी किया।
न जीत में न हार में,
किंचित नहीं भयभीत मैं।
संघर्ष पथ पर जो मिला,
यह भी सही,वह भी सही।
विहिप के प्रान्त संस्कृत प्रमुख शंकर देव त्रिपाठी ने कहा कि मोदी सरकार में आज खिलाड़ियों का सम्मान है। खिलाड़ियों को विश्व स्तर की सुविधा प्रदान की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भारत ने अपना परचम लहराया है।ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और उनका शरीर स्वस्थ रहता है। ऐसे आयोजन यमुना पार क्षेत्र में लगातार होने चाहिए। भाजपा नेता दिलीप शुक्ला ने कहा ऐसी खेल प्रतियोगिताएं लगातार क्षेत्र में आयोजित की जाती रहेगी। एक दिन ऐसा आएगा,यही से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी निकलेंगे। महामाया स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के आयोजक कन्हैया लाल मिश्र ने अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के बहुत वरिष्ठ एवं खेल प्रेमी सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रूप से नेवढ़िया गांव के लखन्दर बिंद, विजय प्रकाश बिन्द, अनिल कुमार मिश्र व बड़ी संख्या में आसपास के गांवों से आए हुए वरिष्ठ लोग,युवा साथी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।