ATरिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई परेड का आयोजन मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम भोपाल में किया गया। परेड से पहले पुलिस महानिदेशक ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। विदाई परेड में परेड कमाण्डर की जिम्मेदारीभापुसे सोनाक्षी सक्सेना डीसीपी इंटेलिजेंस भोपाल तथा परेड टूआईसी सहायक सेनानी के नेतृत्व में आठ प्लाटून तथा पुलिस बैण्ड दल द्वारा परेड की गई।पुलिस महानिदेशक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया उसके बाद आकर्षक मार्च पास्ट हुआ। सेवानिवृत्ति के अवसर पर अपने संबोधन में सुधीर सक्सेना ने कहा कि एक अत्यंत भव्य परेड़ का आज आपने प्रदर्शन किया है। इसके लिये मैं आप सभी को बहुत बहुत बधाई देता हूं। आपके इस प्रदर्शन के लिए मैं एडीजी एसएएफ तथा उनकी पूरी टीम को भी धन्यवाद देता हूँ, जिनके अथक परिश्रम एवं समर्पण के फलस्वरूप आपके उच्च कोटि के प्रदर्शन के हम सभी साक्षी बने हैं।मध्यप्रदेश पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा इन शहीदों के आत्मदान की नींव पर ही मध्यप्रदेश पुलिस की गौरवशाली इमारत खड़ी हुई है। समस्त शहीदों और उनके महान परिजनों के बलिदान के प्रति मैं अपना विनम्र अभिवादन प्रस्तुत करता हूं।उन्होने कहा कि आज का यह विशेष दिन मेरे लिए भावनाओं से भरा हुआ है। एक ओर, मध्यप्रदेश पुलिस परिवार के साथ बिताए गए अनमोल पलों की स्मृतियां हैं, वहीं दूसरी ओर, इस महान सेवा से विदा लेने का क्षण। मैं इस विदाई समारोह के आयोजन और आप सभी की उपस्थिति के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। विदाई परेड के पश्चात डीजीपी सुधीर सक्सेना पुलिस मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नवनियुक्त डीजीपी कैलाश मकवाना को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बेटन सौंपा।
पुलिस महानिदेशक के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई परेड का आयोजन
मौन को सुनेगा कौन, सत्तापक्ष नें बात अधूरी मानी, विपक्ष कि चुप्पी निंदनीय घोर।
December 1, 2024
No Comments
पुलिस महानिदेशक के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई परेड का आयोजन
December 1, 2024
No Comments
झूठी अफ़वाह है कि एक दिसंबर से मोबाइल पर देरी से आयेगा ओटीपी व मैसेज,बिना सच्चाई जानें फॉरवर्ड न करें
November 29, 2024
No Comments
डिजिटल अरेस्ट मामला,सायबर क्राईम पुलिस ने फर्जी तरीके से सिम एक्टिवेट करके देने वाले आरोपी को किया गिऱफ्तार
November 29, 2024
No Comments
उल्लेखनीय स्थिरता, बेहतरीन ऊंचाई प्रदर्शन, न्यूनतम शोर और उत्कृष्ट क्षमता वाला सबल 20 लॉजिस्टिक्स ड्रोन मिला सेना को
November 28, 2024
No Comments