बुलन्दशहर,यूपी। बैंक लुटेरों और पुलिस के बीच जबरदस्त मुठभेड़। बैंक लुटेरों और पुलिस के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। बैंक लुटेरे अहमद और आबिद पुलिस की गोली लगने से हुए घायल। लुटेरों का तीसरा साथी अंकित पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार।
लुटेरों के कब्जे से बैंक से लूटी गई रकम में से 4 लाख 50 हज़ार रुपये बरामद, बाकी रकम लुटेरों के बैंक एकाउंट में है जमा। लुटेरों के कब्जे से एक पिस्टल एक तमंचा और कारतूस भी बरामद। लुटेरे अहमद और आबिद का नहीं है कोई आपराधिक इतिहास। पिछली नौ तारीख को नकाबपोश तीन लुटेरों ने लूट ली था इंडियन ओवर सीज बैंक की शाखा। बैंक से लुटेरे लूट ले गए थे 7 लाख 84 हज़ार 400 रुपये।
इंस्पेक्टर धर्मेंद्र राठौर के नेतृत्व में सुबह हुई बैंक लुटेरों और कोतवाली देहात पुलिस के बीच मुठभेड़। बुलन्दशहर कोतवाली देहात पुलिस और लुटेरों के बीच मामन रोड पर आम के बाग में हुई मुठभेड़।