औरैया । जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने जनपद में चल रही हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्वक नकलविहीन संपन्न कराई जाने को दृष्टिगत रखते हुए तहसील बिधूना के विकास खण्ड एरवाकटरा स्थित सिद्धार्थ इंटर कॉलेज भटौरा में नकल कराये जाने की सूचना प्राप्त होने पर उक्त द्वय अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनकिया के द्वारा शिक्षक कुलदीप कुमार द्वारा बोलकर कराई जा रही नकल को रोका गया तथा नियमानुसार कार्रवाई की गई जिस पर विद्यालय में कार्रवाई का विरुद्ध करते हुए शांति भंग का प्रयास किया गया और परीक्षा केंद्र में बाधा पहुंचायी गई। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित प्रबंधक देवेश शाक्य, प्रधानाचार्य अंचल शाक्य तथा शिक्षक कुलदीप कुमार के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट(एफआईआर) दर्ज कराई गई, साथ ही परीक्षा केंद्र पर नए केंद्र व्यवस्थापक की नियमानुसार तैनाती किये जाने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए ताकि शेष परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से नकलविहीन संपन्न कराई जा सके।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनकिया, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, तहसीलदार बिधूना जितेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान, जिला विद्यालय निरीक्षक गंगाराम राजपूत, संबंधित थानाध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
