फिरोजाबाद, यूपी। फ़िरोज़ाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोर किये गिरफ्तार छः चोरी की बाइक बरामद एक आरोपी हुआ फरार तलाश जारी।
फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है मैनपुरी चौराहा के पास से चेकिंग के दौरान तीन अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किये है वही एक चोर पुलिस की गिरफ्त से फरार है गिरफ्तार में 1- राजेश उर्फ लालू पुत्र अतर सिंह निवासी नगला कलू थानां जसराना 2 -विक्रम यादव पुत्र योगेश निवासी भेड़ी थानां जसराना 3 -विशाल पुत्र अखेराज नगला सुजान थानां जसराना भगे हुए का नाम शौर्य बताया गया है पकड़े गए चोरों के कब्जे से छह चोरी की बाइक बरामद पुलिस ने बरामद की है वही फरार आरोपी की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है वही पूरे मामले का खुलासा एसपी ग्रामीण रन विजय सिंह ने किया है।