एक से पांच अप्रैल तक प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम सातों विधानसभाओं के मतदानकर्मियों के लिए प्रशिक्षण शुरू।

भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट


भोपाल, एमपी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में भोपाल के आठ जगह एक साथ प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिये जिले की पांचों विधानसभाओं के मतदानकर्मियों के लिए एक साथ दो-दो पालियों में प्रशिक्षण शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण पांच अप्रैल तक संबंधित जनपद पंचायत के नियत स्थल पर दो-दो पालियों में संचालित होगा। लोकसभा निर्वाचन – 2024 के लिए मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण सोमवार को प्रारंभ हुआ।

भोपाल जिले के 8 केंद्रों पर मैनिट संस्थान, मॉडल हायर सेकेंडरी, बीएनएस कॉलेज, आईटीआई गोविंदपुरा, रविंद्र भवन, समन्वय भवन टीटी नगर भोपाल एवं राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान, भोपाल में प्रथम प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत 14000 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सोमवार को कुल 580 के लगभग पीओ, 526 पीओ, 1014 पी-1, 615 पी-2, 673 पी-3 एवं 2828 कुल अधिकारी एवं कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई।169 अधिकारी एवं कर्मचारी ट्रेनिंग के दौरान अनुपस्थित रहे जिसमें 53 पीओ, 50 पी-1, 37 पी-2 एवं 29 पी-3 शामिल है यह प्रशिक्षण 5 अप्रैल तक भोपाल के सभी 8 प्रशिक्षण संस्थानों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुल 14761 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

सीईओ ऋतुराज सिंह ने प्रशिक्षण में सम्मिलित होेकर प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि कर्मचारी चुनाव की प्रक्रियाओं की बारीकियों को समझें। निर्वाचन संबंधी तमाम जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्ति के उपरांत ही प्रशिक्षण हाल छोड़े। यदि कोई जानकारी समझ में नही आती है तो निःसकोच प्रश्न पूछकर उसका समाधान प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यो में गलती नहीं होना चाहिए। चुनाव कार्य में गलती हुई तो क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वे सम्पूर्ण प्रशिक्षण प्रक्रिया को गंभीरता से लें। ।एक से पांच अप्रैल तक प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी तथा मतदान दल अधिकारी क्रमांक एक, मतदान दल अधिकारी क्रमांक दो एवं मतदान दल अधिकारी तीन प्रशिक्षण में शामिल हुए। प्रशिक्षण केंद्रों पर मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया।