खनिज माफिया के हमले में घायल डिप्टी रेंजर के स्वास्थ्य की जानकारी लेने वन मंत्री पहुँचे एम्स घटना के दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा

भोपाल । रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
वन मंत्री नागर सिंह चौहान खनिज माफिया के हमले से घायल डिप्टी रेंजर लाल सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी लेने एम्स अस्पताल पहुँचे। मंत्री चौहान ने संबंधित चिकित्सकों से लाल सिंह का समुचित उपचार करने का आग्रह किया। मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख भी उनके साथ थे। वन मंत्री चौहान ने डिप्टी रेंजर लाल सिंह की पत्नी से भी बात की और हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया। मंत्री चौहान ने वन अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाल सिंह के उपचार में कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य में प्रगति से अवगत करायें। उल्लेखनीय है कि रायसेन जिले के सांचेत के पास ग्राम हकीमखेड़ी में शनिवार दोपहर अवैध खदानों का रास्ता बंद करवाने पहुँची वन विभाग टीम पर खनिज माफिया ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में डिप्टी रेंजर लालसिंह पूर्वी गंभीर रूप से घायल हुए। लाल सिंह एम्स हास्पिटल में ट्रामा सेंटर में भर्ती है। खनिज माफिया के विरूद्ध एफआईआर की गई थी, जिसमें से 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। चौहान ने कहा कि घटना के जिम्मेदार को कड़ी सजा दिलाई जायेगी।